विश्व कप: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया


world cup Pakistan need 228 runs to win

  Twitter

इमाद वसीम की विषम परिस्थितियों में खेली गई नाबाद 49 रन की पारी से पाकिस्तान ने उतार चढ़ाव वाले रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी.

पाकिस्तान ने 228 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चोटी के छह बल्लेबाज 156 रन पर गंवाए. इमाद ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और 54 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाए. उन्होंने इस बीच शादाब खान (11) के साथ 50 रन और वहाब रियाज (नाबाद 15) के साथ 24 रन की अटूट साझेदारी की जिससे पाकिस्तान वापसी करके सात विकेट पर 230 रन बनाने में सफल रहा.

पाकिस्तान की यह आठ मैचों में चौथी जीत है और उसके अब नौ अंक हो गए हैं. पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश (पांच जुलाई) के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. अफगानिस्तान की यह लगातार आठवीं हार है.

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने पारी की दूसरी गेंद पर ही फखर जमां (शून्य) का विकेट और रिव्यू गंवा दिया था. मुजीब उर रहमान (34 रन देकर दो) ने फखर को एलबीडब्ल्यू आउट किया जिसके लिए उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया था.

इमाम उल हक (51 गेंदों पर 36) और बाबर आजम (51 गेंदों पर 45) ने कुशलता से पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. मोहम्मद नबी (23 रन देकर दो) ने इमाम को स्टंप आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. नबी ने इसके बाद आजम को बोल्ड करके पाकिस्तान को संकट में डाल दिया.

इससे पहले शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 227 रन पर समेट दिया.

अफगानिस्तान की पूरी टीम पचास ओवर में नौ  विकेट के नुकसान पर 227 रन बना पाई. पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.

अफगानिस्तान की ओर से समीउल्लाह शिन्वारी 19 और मुजीब उर रहमान सात रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज शाहीन अफरीदी रहे. उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. इमाद वसीम और वहाब रियाज को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा शादाब खान को एक विकेट मिला.

पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन अफगानिस्तान की टीम हमेशा की तरह इस बार भी एक अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही.

अफगानिस्तान टीम के लगातार दो गेंदों में दो विकेट गिरे. टीम के दोनों विकेट मात्र 27 रन के स्कोर पर गिरे.

पहले विकेट के रूप में कप्तान गुल्बदीन नईब 12 गेंदों में 15 रन बनाकर तो आउट हुए तो वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हाश्मतुल्लाह शहीदी बिना खता खोले आउट हुए. ये दोनों ही विकेट शाहीन अफरीदी ने लिए.

इकराम अली खिल ने रहमत शाह के साथ मिलकर अफगानिस्तान की टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया. रहमत शाह भी 35 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने.

शानदार फॉर्म में चल रहे असगर अफगान 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहदाब खान ने आउट किया. उसके ठीक एक ओवर बाद इकराम अली भी 66 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए.

मोहम्मद नबी (16) और नजीबुल्लाह जद्रण (42) रन बनाकर, रशीद खान(8), और हामिद हसन (1) रन बनाकर आउट हुए.


Big News