विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हराया


world cup :south Africa need 204 runs to win

  Twitter

हाशिम आमला के 78 रन और कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 92 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 173 रन की साझेदारी हुई.

दक्षिण अफ्रीका ने 204 रन का लक्ष्य 37.3 ओवर में हासिल कर लिया.

श्रीलंका की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा रहे, जिन्होंने एक विकेट लिया. इसके अलावा कोई भी ऐसा गेंदबाज  नहीं था जो दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सके.

204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम को पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में लगा. डी कॉक 16 गेंदों में 15 रन बनाकर लसिथ मलिंगा के शिकार हुए.

हाशिम आमला का साथ देने आए फाफ डू प्लेसिस ने मिलकर टीम के स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए.

इससे पहले ड्वान प्रेटोरिअस की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंकाई टीम को 203 रन पर समेट दिया. श्रीलंका की पूरी टीम पूरे पचास ओवर भी नहीं खेल सकी. पूरी टीम 49.3 ओवर में सिर्फ 203 रन ही बना सकी.

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी श्रीलंकाई टीम की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. टीम के किसी भी बल्लेबाज ने पारी संभालने की कोशिश नहीं की और खराब शॉट खेलकर आउट हुए.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट ड्वान प्रेटोरिअस और क्रिस मौरिस ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं कगिसो रबाडा और फेलुक्वायो के साथ डुमिनी को एक-एक विकेट मिला.

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने श्रीलंका के साथ हो रहे इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.

कुसाल परेरा के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने बिना खता खोले पहली गेंद पर रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अविष्का फर्नांडो ने कुसाल परेरा के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 60 रन के पार पहुंचाया.

अविष्का फर्नांडो भी 29 गेंदों में 30 रन बनाकर ड्वान प्रेटोरिअस की गेंद पर आउट हुए. फर्नांडो के आउट होते ही कुसाल परेरा भी 30 रन बनाकर आउट हुए.  कुसाल का विकेट भी ड्वान प्रेटोरिअस ने लिया.


Big News