विश्व कप : श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को को 23 रन से हराया


world cup srilanka defeated west indies

  Twitter

श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 23 रन से हरा दिया है.

निकोलस पूरण के शतक और फैबियन एलन के अर्धशतक भी वेस्ट इंडीज टीम को जीत नहीं दिला पाए.

वेस्ट इंडीज की पूरी टीम पचास ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर केवल 315 रन बना पाई.

निकोलस पूरण जहां 118 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद ओशेन भी एक रन बनाकर मलिंगा की बॉल पर आउट हुए.

श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लिए .वहीं कासुन रजिता, वंडरसे और मैथ्यूज को एक-एक विकेट मिला.

श्रीलंका के खिलाफ 339 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

सुनील एम्ब्रिस सिर्फ पांच रन बनाकर मलिंगा का शिकार बने. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए शे होप को मलिंगा ने पांच रन के स्कोर पर बोल्ड आउट किया.

वेस्ट इंडीज की टीम ने अपने शुरूआती चार विकेट सिर्फ 84 रन के स्कोर पर गवां दिए. क्रिस गेल 35 और हैटमायर 29 रन बनाकर आउट हुए.

निकोलस पूरण और फैबियन एलन को छोड़कर वेस्ट इंडीज का मिडिल आर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. कप्तान होल्डर(28) और ब्रेथवेट(8) रन बनाकर आउट हुए.

पूरण और फैबियन एलन ने वेस्ट इंडीज की बिखरती हुई पारी को संभाला और स्कोर को 280 के पार लेकर गए.

इस दौरान फैबियन एलन ने अपना अर्धशतक केवल 31 गेंदों में पूरा किया. फैबियन एलन भी 51 रन बनाकर रन आउट हुए.

इससे पहले अविष्का फर्नांडो के शतक की बदौलत श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज को 339 रन का लक्ष्य दिया. श्रीलंका की टीम पचास ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 338 रन बना पाई.

श्रीलंका की ओर से अविष्का फर्नांडो ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 103 गेंदों में 104 रन की पारी खेली.

इसके अलावा लहिरू थिरिमाने ने निचले क्रम में आकर अविष्का के साथ मिलकर बढ़िया पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 45 रन की पारी खेली. इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा भी छह रन बनाकर नाबाद रहे .

वेस्ट इंडीज की ओर से कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं शेल्डन कोट्रेल, ओशेन और फेबियन एलन को एक-एक विकेट मिला.

श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाजों के सामने शुरुआती पंद्रह ओवरों में बेबस नजर आई.

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की. इस दौरान कुसल परेरा ने 51 गेंदों में 64 रन की पारी खेल कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

श्रीलंकाई टीम पहला विकेट कप्तान करुणारत्ने के रूप में गिरा. उन्होंने 32 रन बनाए और उनका विकेट जेसन होल्डर ने लिया. उसके बाद कुसल परेरा भी रन आउट होकर पवेलियन की ओर चल दिए.

अविष्का फर्नांडो और कुसाल मेंडिस ने टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचाया. कुसाल मेंडिस 39 रन बनाकर आउट हुए उनका विकेट फेबियन एलन ने लिया.

फर्नांडो ने एंजिलो मथ्यूज के साथ मिलकर अपना अर्धशतक पूरा किया. एंजिलो मथ्यूज भी सिर्फ 26 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने.


Big News