विश्व कप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया


world cup india vs Srilanka

  Twitter

लोकेश राहुल और रोहित शर्मा के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम के सामने श्रीलंका के सभी गेंदबाज पस्त नजर आए.

भारतीय टीम ने 265 रन का लक्ष्य को 43.3 ओवर में हासिल कर लिया.

265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की.

श्रीलंका के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अपने-अपने शतक पूरे किए. लोकेश राहुल ने 118 गेंदों में 111 रन की पारी खेली. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा ने 94 गेंदों में 103 रन बनाए.

भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस विश्व कप का पांचवा शतक बनाया है. रोहित विश्व कप में 647 रन बनाकर पहले पायदान पर काबिज हैं.

भारत की ओर से कप्तान कोहली 34 और हार्दिक पंड्या सात  रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, कासुन रजिता और इसुरु उडाना को एक-एक विकेट मिला.

इससे पहले एंजिलो मैथ्यूज के शतक की बदौलत श्रीलंका ने भारत को पचास ओवर में 265 रन का लक्ष्य दिया.

श्रीलंका की पूरी टीम पचास ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 264 रन बना पाई.

श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा 29 और इसुरु उड़ना एक रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला.

आखिरी लीग मैच में श्रीलंका ने भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ.

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर बुमराह की गेंद का शिकार बने. उसके थोड़ी देर बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज कुसल परेरा भी बुमराह का शिकार बने.

श्रीलंका की टीम ने अपने शुरूआती चार विकेट महज 55 रन पर गंवा दिए. शानदार फॉर्म में चल रहे अविष्का फर्नांडो 20 और कुसल मेंडिस 3 रन बनाकर आउट हुए.

श्रीलंका की टीम की पारी को मिडिल ऑर्डर में एंजिलो मैथ्यूज ने लहिरू थिरिमाने के साथ मिलकर संभाला. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए.

लहिरू थिरिमाने 68 गेंदों में 53 रन की पारी खेलकर कुलदीप यादव का शिकार बने.

वहीं मैथ्यूज ने धनंजय डी सिल्वा के साथ मिलकर अपना शतक पूरा किया. मैथ्यूज ने 128 गेंदों में 113 रन की पारी खेली. उन्हें बुमराह ने पवेलियन भेजा.

थिसारा परेरा को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.


Big News