पहलवान बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड, जीत अभिनन्दन को समर्पित


wrestler bajrang puniya wins gold and dedicate to abhinandan

  Twitter

भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने बुल्गारिया में डान कोलोव-निकोला पेत्रोव टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. उन्होंने अपनी जीत को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित किया है.

पुनिया ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपना स्वर्ण पदक विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को समर्पित करना चाहता हूं. उन्होंने मुझे प्रेरित किया. मैं एक दिन उनसे मिलकर हाथ मिलाना चाहता हूं. ’’

विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीत चुके पुनिया ने 65 किलो वर्ग के फ्री-स्टाइल फाइनल में अमेरिका के जोर्डन ओलिवर को 12-3 से हराया. भारतीय पहलवान ने टूर्नामेंट से सबसे ज्यादा रैंकिंग अंक भी हासिल किए.

पुनिया ने पिछले साल राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने पिछले पांच टूर्नामेंट में चार स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया है.

यह पुनिया का दसवां पदक है. वह पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप 2017 में पोडियम स्थान पर आने में असफल रहे थे.

उनसे पहले पूजा ढांडा ने महिलाओं के 59 किलो वर्ग में स्वर्ण और साक्षी मलिक ने 65 किलो वर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया.

पुरूषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा में संदीप तोमर को 61 किलो वर्ग में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत की स्वर्ण पदकों की संख्या में इजाफा हो सकता है क्योंकि विनेश फोगाट 53 किलो वर्ग में चीन की कियानयु पांग के खिलाफ मैट पर उतरेंगी. विनेश ने चार मार्च को सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियनशिप रजत पदकधारी सारा हिल्डेब्रांड को पराजित किया. यह विनेश का 50 किग्रा से 53 किग्रा वजन वर्ग में आने के बाद पहला टूर्नामेंट है.

सरिता मोर ने महिलाओं के 59 किलो वर्ग में रजत पदक जीता है.


Big News