ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की कमाई में जबरदस्त गिरावट


 

विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ पर निगेटिव माउथ पब्लिसिटी का जबरदस्त असर हुआ है. फिल्म की कमाई रविवार को घटकर 16 करोड़ रह गई है. फिल्म ने डाउनवर्क्स कलेक्शन यानि कमाई के मामले में लगातार गिरावट का रिकार्ड बनाया है.

आमतौर पर शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार और रविवार को अधिक कमाई देखने को मिलती है. लेकिन ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान पहले दिन की जबरदस्त ओपिनिंग के बाद लगातार पिछड़ती नजर आ रही है. फिल्म के रिलीज होने के चार दिन बाद कुल 118 करोड़ का कलेक्शन हुआ है.

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को हिन्दी के 46,00 स्क्रीन, दक्षिण भारत की भाषाओं के 500 स्क्रीन और ओवरसीज 2,000 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया था. फिल्म की बंपर ओपिनिंग के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म तमाम रिकार्ड को तोड़ देगी. लेकिन बड़ी संख्या में स्क्रीन पर रिलीज करने के बावजूद फिल्म के दर्शकों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में अमिताभ बच्चन, आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मुख्य भुमिका में हैं.

फिल्म की कहानी अंग्रेजों और समुद्री कबिलों की फौज के बीच संघर्षों पर आधारित है.

फिल्म में स्पेशल इफेक्टस पर बड़ा खर्च किया गया था. प्रोमोशन के अलावा फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपया था.


बॉलीवुड