विनीत कुमार की आने वाली फिल्म ‘आधार’ का पोस्टर रिलीज
अभिनेता विनीत कुमार की आने वाली फिल्म ‘आधार’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म में विनीत एक गांव में रहने वाले आम आदमी के रूप में दिखाई देंगे. ऐसा आदमी जो सरकार की आधार कार्ड की योजना में फंस जाता है.
‘दृश्यम फिल्म्स’ ने फिल्म के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. साथ ही कैप्शन में लिखा कि फिल्म के प्रीमियर को 24 वें ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव’ में दिखाया जाएगा. फुरससा से मिलें, वो अपने गांव का पहला व्यक्ति जो एक आधार कार्ड नामांकन के लिए अपनी जिदंगी को खराब कर लेता है.”
पोस्टर में विनीत बेहद सधारण दिख रहे हैं. विनीत ने जैकेट पहनी है और एक काले बैग को कंधे पर टांगा हुआ है, वे पोस्टर में बहुत सारे आधार पर खड़े हुए हैं.
एक बातचीत के दौरान विनीत ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्मों में ‘आधार’ के लिए वे सबसे ज्यादा उत्सुक हैं.
उन्होंने बताया, “जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे लगा कि ये फिल्म कुछ कुछ मुक्केबाज जैसी है लेकिन बिल्कुल नहीं, यह बिल्कुल अलग है. ये एक अलग विषय है, साथ ही ये भी कहूंगा कि ये फिल्म आधार के समार्थन या विरोध में नहीं है.”
फिल्म के निर्देशक सुमन गोस ने बताया ये एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो मीडिया पर भरोसा करता है वो आधार कार्ड बनवाना चाहता है लेकिन वो आधार कार्ड के सिस्टम में फंस जाता है और उसके सामाने सिस्टम का काला सच आ जाता है.
जल्द ही विनीत नेटफिल्स की वेब सीरिज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में भी नजर आएगें. साथ ही विनीत ‘कारगिल गर्ल’ में जाह्न्वी कपूर के साथ और ‘सांड की आंख’ में भूमि और तापसी के साथ नजर आएगें. इससे पहले विनीत फिल्म ‘मुक्काबाज’ में दिखाई दिए थे.