‘बार्ड ऑफ ब्लड’ के ट्रेलर रिलीज पर इमरान ने कहा, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का फैन हूं
टेलीविजन और फिल्मों की तरह वेब सीरिज दर्शाकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाते जा रहे हैं. सैफ अली खान और शाहरुख खान जैसे बड़े बॉलीवुड अभिनेता ऑन लाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में अपने हाथ आजमा रहे हैं. वो वेब सीरिज में अभिनय आदि से लेकर प्रोडक्शन में अपना हुनर दिखा रहे हैं. पिछले कुछ सालों में वेब सीरिज ने भारतीय मनोरंजन बाजार में अपनी अच्छी खासी जगह बना ली है. वेब सीरिज में हाथ आजमाने वाले बड़े कलाकारों की सूची में अब इमरान हासमी का भी नाम जुड़ गया है.
एक अंग्रेजी अखबार के सवाल कि क्या आप को डर लगा फिल्मों से हटकर कुछ ऐसा करने में? के जवाब में “इमरान ने कहा नहीं, मैं 40 साल को हूं साथ ही मैं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का प्रसंशक हूं. मेरे लिए ये एक महत्वपूर्ण मोड़ था जब मैंने ब्रायन क्रैंस्टन को देखना मेरें होश उड़ गए. ये फिल्म में कभी नहीं किया जा सकता हैं. इन दिनों में बुहत सारी फिल्मों से इसका लेखन बेहद शानदार है. मैं वेब सीरिज में काम करना चाहता था जिसके बाद ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ आया.”
इस वेब सीरिज की तैयारी पर इमरान ने कहा, ”मैंने किताब पढ़ी है ,पढाने के बाद मैंने ये सोचा की ये किरदार लोगों के समाने कैसे पेश करूं. सीरिज के लिए मैंने हथियारों की ट्रेनिंग ली. इसके लिए हमने काफी अलग अलग जगहों पर शूट किया जैसे लेह लद्याख, जहां हमें काफी कठिन परिस्थितियों का समाना करना पड़ा.
साथ ही जब इमरान से पुछा गया कि क्या वेब सीरिज फिल्मों से अच्छा माध्य है इमरान ने कहा ” मुझे नहीं लगता कि कोई भी एक दूसरे से बेहतर है. सिनेमा हॉल में जाना और दो-तीन घंटे की फिल्म देखना या फिर परिवार के साथ घर पर बैठने फोन पर वेब सीरिज देखना. यह एक प्रतियोगिता की तरह नहीं है. जैसे आप घर पर खाना खाते हैं, लेकिन कभी-कभी किसी रेस्तरां जा कर खाते है. वैसे ही ये भी है.
‘बार्ड ऑफ ब्लड’ वेब सीरिज का टीजर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर काफी शानदार है. इसका प्रोडक्शन शाहरुख खान कर रहे हैं. यह वेब सीरिज 2015 में प्रकाशित बिलाल सिद्दीकी के उपन्यास पर आधारित है. सीरिज में इमरान एक्स-रॉ के एजेंट की भूमिका में हैं.
भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद कबीर उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है. इस सीरिज में आपको धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा. इमरान के साथ सीरिज में शोभिता धूलिपाला और मुक्काबाज एक्टर विनीत कुमार सिंह भी दिखाई देगें.