ट्विटर पर #Ideachor से खुल रही है नकलचियों की पोल
इंटरनेट के जमाने में कुछ भी छुपा नहीं है. हाल ही में ऐसा ही किस्सा सामने आया जब पाकिस्तानी संगीतकार फरहान सईद ने भारतीय संगीतकार सलीम मर्चेंट पर धुन की चोरी का आरोप लगाया.
फरहान सईद ने ट्वीट किया कि चोरी करने के बाद भी अपने आप को कलाकार बुलाने का साहस जानें कहां से आता है. सईद ने अपना गीत रोइंया को सात जून, 2014 को यू ट्यूब पर डाला था.
सलीम मर्चेंट ने जवाब में इसे संयोग बताया.
मर्चेंट ने सईद से कहा कि यह महज एक इत्तेफाक है और कुछ नहीं. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और गानों की चोरी संबधित उनका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है.
उन्होंने ट्विटर पर अपने नए गाने हारेया के दो मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने की खबर शेयर की थी.
अब #Ideachor ट्विटर पर एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है.
#ideachor के साथ ट्विटर यूजर्स नकलचियों की पोल खोल रहे हैं. उनके निशाने पर एडवरटाइजिंग कंपनी, फिल्म और वेब सीरीज के निर्देशक भी आ गए हैं.
इरफान ने कुछ फिल्मों के पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा कि बॉलीवुड की पसंदीदा लाइन कॉपी ही है.
यहां तक कि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप एमएक्स प्लेयर भी इससे बच नहीं पाया. एक ट्विटर यूजर ने एमएक्स प्लेयर पर कंटेट कॉपी का आरोप लगा दिया.
वहीं केतकी देसाई ने आइडियाचोर हैशटैग को किसी शो के लिए जानबूझकर कर किया गया प्रमोशन स्टंट करार दिया.
एक अन्य यूजर सत्य रंजन पटनायक ने ट्वीट किया कि आजकल की भागदौड़ और प्रतियोगिता से भरी इस जिंदगी में हर कोई #ideachor है.
अब चलते-चलते ये दोनों गीत सुनिए जहां से विवाद शुरू हुआ.
पहले फरहान सईद का ‘रोइंया’ को सुनिए.
अब सलीम मर्चेंट का ‘हारेया’ को सुनिए.