फिल्म ’83’ के लिए रणवीर सिंह को कपिल देव देंगे ट्रेनिंग


kapil dev will train ranveer singh for his movie 83

  इंस्टाग्राम

कबीर खान की आगामी फिल्म ‘83’ में कपिल देव की भूमिका निभाने जा रहे रणवीर सिंह को कपिल देव खुद ट्रेनिंग देने वाले हैं. रणवीर इस खेल ड्रामा फिल्म के लिए पूर्व दिग्गज क्रिकेटर के साथ जल्द ही प्रशिक्षण शुरू करेंगे.

इस फिल्म में कपिल की कप्तानी में भारत की जीत की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म की कहानी 1983 विश्वकप पर आधारित है. जब भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्वकप खिताब जीता था.

रणवीर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं कपिल सर के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि उनके साथ बिताया जाने वाला समय अपने आप को उनके व्यक्तित्व में ढालने की प्रक्रिया में आवश्यक होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे जितना सीख सकता हूं उतना सीखना चाहता हूं. उनकी कहानी, उनके अनुभव, उनके विचार, उनकी भावनाएं, उनके हावभाव, उनकी ऊर्जा.’’

33 वर्षीय अभिनेता ने इससे पहले बलविंदर सिंह संधू के साथ प्रशिक्षण लिया था जिनकी भूमिका फिल्म में पंजाबी गायक-अभिनेता एम्मी विर्क निभाएंगे.

रणवीर अपनी भूमिका के लिए कपिल की आदतों और रवैये को अपनाने के साथ तीन सप्ताह उनके साथ बिताएंगे. वह पूर्व क्रिकेटर की गेंदबाजी की अनूठी शैली भी सीखेंगे.

यह बहु प्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल 2020 में रिलीज होगी.‘83’ का प्रोडक्शन मधु मंटेला, विष्णु इंदुरी और कबीर खान ने किया है.

रणवीर जोया अख्तर की ‘गली ब्वॉय’ भी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.


बॉलीवुड