लता मंगेशकर आईसीयू में, स्थिति में हो रहा है सुधार


Lata Mangeshkar in ICU, the situation is improving

 

सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सोमवार तड़के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को 90 वर्ष की हुईं गायिका की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

अस्पताल के एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें तड़के दो बजे अस्पताल लाया गया. उनकी हालत गंभीर है और वह आईसीयू में हैं.’

मंगेशकर की बहन उषा ने कहा कि गायिका वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं और उन्हें मंगलवार तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

उन्होंने कहा, ‘लता दीदी अस्पताल में है। वह चिकित्सकों की निगरानी में है. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्हें कल तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी.’

उषा मंगेशकर ने कहा, ‘हमने सोचा कि अस्पताल में उनका इलाज कराना बेहतर है क्योंकि वायरल संक्रमण के कारण वह आज के लिए वहां है.’

हिंदी भाषा में 1,000 से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज देने वालीं मंगेशकर को 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

मंगेशकर ने इस वर्ष अपना आखिरी गीत रिकॉर्ड किया था. ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ 30 मार्च को रिलीज हुआ था.

उन्हें 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.


बॉलीवुड