ये फिल्में सितंबर में होंगी रिलीज
सितबंर के महीने में रिलीज होने के लिए कई फिल्मों का तांता लागा हुआ है. आइए देखते हैं कि वो कौन कौन सी फिल्में है जो इस महीनें सिनेमा घरों में दर्शकों का एंटरटेनमेंट करेंगी.
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘छिछोरे’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के आलावा वरुण शर्मा, तुषार पांडे, नवीन पोलीशेट्टी, सहर्ष शुक्ला फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएगें. इस फिल्म की कहानी कॉलेज की दोस्ती पर आधारित है. फिल्म का निर्देशक नितेश तिवारी ने किया है.
सुनील शेट्टी और किच्चा सुदीप की फिल्म ‘पहलवान’ 12 सिंतबर को रिलीज होगी. फिल्म में सुनील शेट्टी अहम भूमिका में नजर आएगें. किच्छा सुदीप और सुनील शेट्टी के अलावा आकांक्षा सिंह और सुशांत सिंह भी दिखाई देगें. ये फिल्म 5 भाषाओं तमिल, तेलगु, कन्नड़, हिन्दी और मलयालम में रिलीज होगी.
आयुष्मान की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है. फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है और एकता कपूर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है. फिल्म में देखा गया है कि आयुष्मान नाटकों में सीता और राधा की भूमिका निभाते हैं और बाद में एक टेलीकॉम कंपनी में शामिल हो जाते है. वहां वे पूजा नाम की लड़की की आवाज में लोगों से बात करते है. फिल्म में नुसरत भरूचा, अनु कपूर, राजेश शर्मा, अभिषेक बनर्जी और राज भंसाली भी नजर आएंगे.
अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘सेक्शन 375’ 13 सितंबर को रिलीज होगी. ये फिल्म धारा 375 पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक ने फिल्म का निर्माण किया है, जबकि आदित्य चोकसी और संजीव जोशी सह-निर्माता हैं. अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा के अलावा मीरा चोपड़ा, राहुल भट्ट और तनुका लघाटे अहम किरदार निभा रहे हैं.
सोनम कपूर की फिल्म’ द जोया फैक्टर’ 20 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और प्रोडक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा किया जा रहा है. सोनम फिल्म में जोया सोलंकी नाम की एक लड़की की भूमिका में है. वे खुद को अनलकी मानती. उसका जन्मदिन जो 25 जून 1983 है. जिसकी वजह से वे किक्रेट के लिए लाकी मानती है.
सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में करण के साथ सहर बाम्बा भी अहम रोल में नजर आएगी. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म को निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे है.
संजय दत्त की फिल्म’ प्रस्थानम ’20 सितंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्म तेलुगु हिट रीमेक के पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशक देवा कट्टा ने ही किया है. संजय के साथ मनीषा कोईराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडेय, अमायरा दस्तूर और अली फ़ज़ल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे