शिल्पा शिंदे कांग्रेस में शामिल हुईं
टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरुपम की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुई हैं
अभिनेत्री बिगबॉस के 11वें सीजन की विजेता रह चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनें.
उन्होंने कहा,”कांग्रेस पार्टी वर्षों से देश को चला रही है. इसलिए मैंने इसमें शामिल होने का निर्णय लिया. आज देश में बदलाव की सख्त जरूरत है और सिर्फ कांग्रेस ही बदलाव ला सकती है.”
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने एक टेलिविजन सीरियल के निर्माताओं के साथ उनके विवाद के समय उनका साथ दिया था. शिंदे को उस सीरियल से हटा दिया गया था. इस पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मनसे सिर्फ ‘मराठी बोलने वाले’ लोगों पर केंद्रित है.
उन्होंने दावा किया,”कांग्रेस किसी की भी मदद करने के दौरान उसकी जाति और धर्म नहीं देखती है. जबकि मनसे सिर्फ मराठी बोलने वाले लोगों पर केंद्रित है. जब मुझे मदद की जरूरत थी तो मनसे ने उसे मराठी रंग दिया था.”
शिंदे ने कहा कि वह चुनाव लड़ने की चाहती हैं. हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी या विधानसभा का. इस साल लोकसभा के अलावा महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.