अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनेगी फिल्म


 

जब वी मेट, लव आज कल, रॉकस्टार और कॉकटेल जैसी फिल्में बना चुके पॉपुलर फिल्ममेकर इम्तियाज अली अब पंजाबी के मशहूर फोक सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. इम्तियाज ने इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम भी शुरू कर दिया है और अब बस उन्हें तलाश है फिल्म के टाइटल रोल के लिए किसी एक्टर की.


Exclusive