On Record With Jairam Thakur : हिमाचल प्रदेश को हुआ 450 करोड़ का नुकसान – जयराम ठाकुर
कोरोना महामारी का हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ा है. स्वराज एक्सप्रेस से खास बातचीत में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि राज्य को 450 करोड़ का नुकसान हो चुका है. हिमाचल में फूल गोभी, पत्ता गोभी, ब्रोकोलि इत्यादि की फसल ओलावृष्टि के कारण खराब हो गयी है और अब प्रदेश की उम्मीद आने वाली सेब की फसल से है. ठाकुर के मुताबिक लगभग 20,000 प्रवासी मजदूर हिमाचल से अपने राज्यों की ओर गए हैं पर हिमाचल प्रदेश लौटने वाले हजारों लोग राज्य के लिए बड़ी चुनौती हैं.