हॉकीः वर्ल्ड चैंपियन पर भारत भारी


 

भारतीय हॉकी टीम ने बेल्जियम का बेहद कायमाब दौरा किया. वहां उसने तीन मैचों में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को हराया. दो मैचों में स्पेन को शिकस्त दी यानी दौरे की सभी पांच मैचों में वह विजयी रही. क्या इस प्रदर्शन के बाद अब ये उम्मीद करना ठीक होगा कि अगले ओलिंपिक में भारत जीत का झंडा गाड़ेगा?


Exclusive