In Depth: भारत के राजकोषीय आंकड़ों पर IMF को यकीन नहीं!


 

IMF ने कहा है कि भारत को अपने राजकोषीय आकड़ों के मामले में अधिक पारदर्शिता बरतनी चाहिए. उसने कहा है कि भारत इस मामले में G-20 देशों के बीच बहुत पिछड़ा हुआ है. इस टिप्पणी के बाद भारत के आर्थिक और वित्तीय आंकड़ों की साख पर नए सवाल उठ खड़े हुए हैं. एक चर्चा.


Exclusive