In Depth: उम्मीदें घूम-फिर कर कांग्रेस पर ही टिकती हैं
डिस्क्रिप्शन- अपने स्थापना दिवस के दिन यानी शनिवार, 28 दिसंबर को कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बड़े पैमाने पर सड़क पर उतरी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वड्रा लड़ाकू मुद्रा में नजर आए. आखिर कांग्रेस कहां तक इस आंदोलन में जाएगी? क्या वह इसे वो नेतृत्व प्रदान कर पाएगी, जिसकी जरूरत देश आज महसूस कर रहा है?