साहित्यिक-सांस्कृतिक पत्रिका ‘अभिव्यक्ति’ (एपिसोड – 08)
कहां-से-कहां तक पहुंची रेडियो की यात्रा- रेडियो की बेहतरीन और मशहूर आवाज़ अमीन सयानी में अब भी उतना ही है दम, दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में कला और संस्कृति के कौन-कौन से रंग बिखरे, और साथ ही कला, साहित्य और संस्कृति की चुनी हुई गतिविधियों की झलक परिक्रमा में….