Vishesh Charcha : टिड्डियों का प्रकोप, आबोहवा और खाद्य सुरक्षा पर आफत


 

जाड़े में खेती को तबाह करने वाली रेगिस्तानी टिड्डियां एक बार फिर खेतों में उतर आई हैं. हॉर्न ऑफ अफ्रीका से सफर करके पाकिस्तान होकर आई ये टिड्डियां राजस्थान से आगे उत्तर भारत के कई राज्यों में फैल गई हैं. जून के आखिरी हफ्ते और जुलाई तक इनके कई बड़े हमले होने का अंदेशा है लेकिन क्या इससे निपटने की तैयारियां पुख्ता हैं? केंद्र सरकार ने एरियल स्प्रेयर मंगाने में इतनी देरी क्यों की? अगर खरीफ की फसल के समय टिड्डियां ऐसे ही बेकाबू रहीं तो कितना नुकसान होगा? अगर आक्रामक तरीके से घातक कीटनाशकों का इस्तेमाल हुआ तो पर्यावरण और जैविक खेती पर क्या असर पड़ेगा? ऐसे ही तमाम सवालों के साथ देखिए हमारी विशेष चर्चा- टिड्डियां : आबोहवा और खाद्य सुरक्षा पर आफत.


Exclusive