On Record: लोगों को गुमराह कर रही हैं BJP और AAP
कीर्ति आजाद को भरोसा है कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस की अभियान समिति के चेयरमैन आजाद ने स्वराज एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम On Record में नीलू व्यास से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह कर रही हैं. कीर्ति आजाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चुनाव अभियान शीला दीक्षित के शासनकाल में दिल्ली मे हुए विकास पर केंद्रित होगा.