Vishesh Charcha : कोरोना संकट में कैसे बेहाल हो गया डेयरी उद्योग
कोरोना संकट का डेयरी पर सीधा असर पड़ रहा है. दूध के दाम में भारी गिरावट आई है. ये आज बोतलबंद पानी से भी सस्ता हो गया है. इस दौरान चारा महंगा होने से भी डेयरी किसानों का नुकसान बढ़ा है. लॉकडाउन के बाद कई जगहों पर किसानों ने दूध फेंककर विरोध भी जताया. इस दौरान सरकार ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया लेकिन किसान इसे समस्या का समाधान नहीं मान रहे हैं. सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि देश में सात करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को रोजगार देने वाला डेयरी उद्योग अपने पैरों पर खड़ा रह सके. इसी पर केंद्रित है आज की विशेष चर्चा- महंगा चारा, सस्ता दूध… कैसे चलेगा?