जॉनसन की जीत के बाद अब किधर जाएगा ब्रिटेन?


 

ब्रिटेन में आम चुनाव के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं और ताजा नतीजों के मुताबिक ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है. ब्रिटेन के चुनाव नतीजों से ये साफ है कि इस बार लोगों ने Brexit के मुद्दे को ही ध्यान में रख कर वोट किया. कंजरवेटिव पार्टी को 78 सीटों का बहुमत मिला है. उसे -364, लेबर पार्टी को 203, लिबरल डेमोक्रेट्स को 11, एसएनपी को 48 और डीयूपी को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है.


Exclusive