क्यों कोख निकलवाने को मजबूर महिला मजदूर
महाराष्ट्र में कैबिनेट ने ज्योतिबा राव फुले कर्जमाफी योजना की दी मंजूरी, राजस्थान में सर्दियां शुरू होने के बावजूद नहीं खत्म हुआ टिड्डियों का प्रकोप और महाराष्ट्र में 30 हजार से ज्यादा महिला मजदूरों ने निकलवाया अपना गर्भाशय.