GDP and GST पर सुधरेगी सरकार?
IMF ने भारत में GDP की गणना के लिए अपनाए जा रहे तरीके पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उधर 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह ने GST का पूरा खाका फिर से तैयार करने की जरूरत बताई है. GST उगाही बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से बनाई गई एक अफसरों की एक समिति ने इस कर की श्रेणियों में बदलने की सिफारिश की है. कुल संदेश यह है कि सरकार का आर्थिक प्रबंधन गड़बड़ है. क्या अब सरकार सुधार की दिशा में बढ़ेगी?