ZOOM IN : फेडरलिज्म पर प्रहार?
क्या देश के फेडरल ढांचे पर प्रहार हो रहा है? ये सवाल पिछले काफी समय से चर्चा में है, लेकिन जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक के बाद यह अंदेशा काफी गहरा हो गया है. क्या जीएसटी एक नाकाम प्रयोग साबित हो रहा है? जीएसटी मुआवजे से भुगतान में केंद्र का जो रुख सामने आया है, वह उसकी मजबूरी है या यह उसके कुल नजरिए का रिफ्लेक्शन है?