ZOOM IN : ये है धनवानों का लोकतंत्र!


 

हाल के वर्षों में भारत में चुनावों पर धनतंत्र की मजबूत पकड़ की शिकायत बढ़ती गई है. अब बिहार के अगले विधान सभा चुनाव में रैलियों की इजाजत ना देने और डिजिटल रैलियों पर जोर देने के निर्वाचन आयोग के रुख से कुछ और गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. क्या विपक्षी पार्टियां चुनाव में संसाधन संपन्न पार्टियों का बराबरी के स्तर पर मुकाबला कर पाएंगी?


Exclusive