हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है बीजेपी: खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद कहा है कि पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा है कि वे इसे लेकर पूरी तरह से सकारात्मक हैं.
राज्य विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, हालांकि बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
चुनाव नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत के आंकड़े से छह सीट पीछे रह गई.
चुनाव में कांग्रेस को 31 सीटों पर जीत मिली है, जबकि जननायक जनता पार्टी (जजपा) को 10 और इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी (एचएलपी) को एक-एक सीट मिली हैं. स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है.
हालांकि, दो स्वतंत्र विधायकों गोपाल कांडा और रणजीत सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है.
राज्य में चुनाव नतीजे भाजपा के लिए निराशाजनक इसलिए रहे क्योंकि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को राज्य की सभी 10 सीटों पर जीत मिली थी और उसे इस बार 75 से अधिक सीटों पर जीत की उम्मीद थी. हालांकि चुनाव लड़ने वाले पार्टी के 10 मंत्रियों में आठ को हार का सामना करना पड़ा.