राफेल मामले में पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई


we are not a trial court can not assume jurisdiction for every flare up in country

 

सुप्रीम कोर्ट राफेल मामले से जुड़ी दो पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा.

पुनर्विचार याचिका पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरूण शौरी और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने दाखिल की हैं.

ख़ास बात ये है कि इन याचिकाओं पर सुनवाई चैम्बर में होगी न कि खुली अदालत में.

याचिका में बताया गया है कि शीर्ष अदालत ने बिना हस्ताक्षर सीलबंद वाले नोट में सरकार के ‘बिल्कुल झूठे ’ दावों पर भरोसा किया.

उन्होंने दावा किया है कि यह फैसला “रिकार्ड के हिसाब से में गलतियों पर आधारित है”. बाद में जो सूचनाएं आई हैं, उन पर गौर नहीं करना इंसाफ का गला घोंटना होगा.

फैसले पर पुनर्विचार के अलावा इन तीनों ने खुली अदालत में सुनवाई का अनुरोध किया है.

सुप्रीम कोर्ट आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका पर भी सुनवाई करेगी. संजय सिंह ने भी 14 दिसंबर के फैसले की समीक्षा की मांग की है.

याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि कोर्ट अपना फैसला वापस ले. क्योंकि यह गलत जानकारी को आधार बनाकर दिया गया. उन्होंने कहा, फैसला सीएजी की रिपोर्ट को आधार बनाकर दिया, जिसका उस समय कोई अस्तित्व ही नहीं था.

शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर,2018 को वे सारी याचिकाएं खारिज कर दीं थीं जिनमें सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में 58,000 करोड़ रूपए के लड़ाकू विमान सौदे की सीबीआई से जांच कराने का अनुरोध किया गया था.

कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था कि इन विमानों की खरीद में संदेह करने की कोई वजह नहीं है.


ताज़ा ख़बरें