सबरीमला मामला: मलयालम फिल्म निर्देशक पर हमला


malyalam film director priyanandan attcked by suspected bjp rss workers

 

मलयालम फिल्म निर्देशक प्रियनंदन ने दावा किया है कि उन पर हमला किया गया और गोबर फेंका गया. उन्होंने इस घटना से भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ताओं के जुड़े होने का आरोप लगाया है.

निर्देशक प्रियनंदन पर यह हमला उनके एक फेसबुक पोस्ट के बाद हुआ है. उन्होंने पोस्ट में भगवान अयप्पा पर कुछ टिप्पणी की थी. बाद में प्रियनंदन ने उस फेसबुक पोस्ट को डिलिट कर दिया था.

निर्देशक ने कहा है, “जैसे ही मैं अपने घर से निकला, एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और मेरे चेहरे और सिर पर वार किया तथा मेरे ऊपर गोबर डाल दिया.”

प्रियनंदन के शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया. और इसके कुछ ही घंटों के अंदर आरएसएस के एक कथित स्वयंसेवक को गिरफ्तार कर लिया है.

हालांकि भाजपा ने इस हमले में किसी तरह की भूमिका से इनकार किया है.

स्क्रॉल.इन के मुताबिक प्रियनंदन के फेसबुक पोस्ट को हिंदूवादी नेताओं ने ईशनिंदा बताया था. वहीं बीजेपी नेता ने यह चेतावनी दी थी कि संघ के कार्यकर्ता उन्हें आसानी से घूमने नहीं देंगे.

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस घटना की निंदा की है.

विजयन ने कहा कि यह निर्देशक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है.

प्रियनंदन मलयालम सिनेमा के जाने-माने चेहरा है. उन्हें उनकी दूसरी फिल्म पुलीजन्मम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है.

इसके अलावा भी उन्होंने कई फिल्म बनाई है. इनमें नेयठुकरन, सूफी परांजा कथा, पथिरकलम, ओरु यथरयिल, भक्तजनंगलुडे श्रधक्कु जैसी फिल्में शामिल हैं.


Big News