शारजाह में जलते हुए जहाज से सुरक्षित निकाले गए 13 भारतीय


Italian boat fired engine, 342 passenger stranded in Adriatic Sea

 

शारजाह में खालिद बंदरगाह पर तात्काल कार्रवाई कर दमकलकर्मियों की एक टीम ने उस मालवाहक जहाज से 13 भारतीयों को सुरक्षित निकाला है, जिसमें भीषण आग लग गई थी.

जहाज में 6,000 गैलन डीजल, 120 निर्यात किए गए वाहन और 300 वाहन के टायर थे जो आग में तबाह हो गए.

‘खलीज टाइम्स’ ने शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल समी अल-नकबी के हवाले से कहा कि दमकलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच चालक दल के सभी सदस्यों को समय रहते जहाज से निकाल लिया.

अधिकारी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा को सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर शारजाह क्रीक में एक मालवाहक जहाज में आग लगने की सूचना मिली और उनकी टीम पांच मिनट के भीतर ही वहां पहुंच गई.

राहत दल के सदस्यों ने प्राथमिक उपचार और भोजन भी मुहैया कराया.

आग लगने के कारणों की जांच के लिए शारजाह पुलिस के फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है.


ताज़ा ख़बरें