पुणे के कोंढवा में दीवार गिरने से 17 लोगों की मौत


17 Dead After Pune Apartment Complex Wall Crashes

 

महाराष्ट्र के पुणे में लगातार बारिश के बीच आवासीय परिसर की दीवार झोपड़ियों पर गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि निर्माण स्थल के पास वहां काम करने वाले मजदूरों के लिए यह झोपड़ियां बनाई गई थीं.

एक अधिकारी ने बताया कि कोंढवा इलाके में बीती आधी रात के बाद तड़के एक परिसर की दीवार गिर गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मियों ने मौके पर पहुंच बचाव अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुणे की मेयर मुक्ता तिलक ने हादसे पर कहा,”इस मामले में जांच की जाएगी. फिलहाल हमने यहां निर्माण स्थल पर सभी कार्यों पर रोक लगाने के आदेश दे दिए हैं.”

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुणे पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम ने कहा,”हमारी टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना कैसे हुई. मामले में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हम देख रहे हैं कि निर्माण कार्य के लिए सभी जरूरी मंजूरी ली गई थी या नहीं. साथ ही हम ये भी देख रहे हैं कि यहां सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाए गए थे.”

पुणे में लगातार भारी बारिश जारी है.


Big News