सज्जन कुमार की याचिका से जस्टिस संजीव खन्ना हुए अलग


1984 anti-Sikh riots: Justice Sanjiv Khanna recuses from hearing Sajjan Kumar's appeal

 

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस संजीव खन्ना ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की अपील पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है.

सज्जन कुमार ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से दोषी ठहराए जाने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

यह मामला सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष आया था.

73 वर्षीय सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को उम्र कैद की सजा सुनाई थी. यह सजा काटने के लिए उन्होंने 31 दिसंबर 2018 को निचली अदालत के समक्ष समर्पण किया था.

यह मामला 1 और 2 नवंबर 1984 को दंगों के दौरान दक्षिण पश्चिम दिल्ली में स्थित दिल्ली छावनी के राज नगर पार्ट 1 में पांच सिखों की हत्या और राज नगर पार्ट 2 में एक गुरूद्वारे को आग लगाने से जुड़ा है.


ताज़ा ख़बरें