मुंबई: भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, राहत और बचाव कार्य जारी


22 people killed as walls collapsed in Mumbai and Pune

 

मुंबई और आस-पास के इलाकों में हो रही लगातार बारिश से जान-माल के नुकसान का सिलसिला जारी है. अब तक मिली ख़बरों के अनुसार, दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. लगभग 54 फ्लाइट्स को पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है.  वहीं  ग्रेटर मुंबई म्युनिस्पल कारपोरेशन ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने की घोषणा की है.

बीएमसी ने प्रभावित लोगों के मदद के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद कहा है कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और स्थिति उनके नियंत्रण में हैं. उन्होंने कहा कि वे भारी बारिश के कारण दीवार ढहने के चलते मारे गए और घायल हुए लोगों से मिले हैं. उन्होंने कहा, ” पश्चिमी लाइन पर लोकल ट्रेनें चल रही हैं लेकिन सेंट्रल लाइन पर जल जमाव अधिक होने के चलते वहां काम दोबारा शुरू करना है.”

उन्होंने आगे कहा कि खराब मौसम के चलते सरकार ने बीती रात ही स्कूल और कॉलेजों की और आज सुबह ऑफिसों की छुट्टी घोषित कर दी थी. बीएमसी के तहत पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग लोगों की मदद कर रहे हैं.  अधिकांश जगहों पर यातायात नियंत्रण में है.

उन्होंने बताया कि मुंबई में बीते 3 घंटों में 400 मिमी बारिश हुई है जो मुंबई के नालों की क्षमता से चार गुना है. हम शहर में घटी सभी दुर्घटनाओं पर नजर रख रहे हैं. बारिश के अगले 2-3 दिन तक जारी रहने की संभावना है. पांच पम्पिंग स्टेशन काम कर रहे हैं. आज 12 बजे और 5 बजे हाई टाइड के आने की संभावना है.

उन्होंने भारी बारिश के चलते मारे गए लोगों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख की मदद देने की घोषणा की है. बीएमसी भी प्रभावित परिवारों को 5 लाख की मदद देगा.

इससे पहले पुणे और मुंबई में दो अलग-अलग जगहों पर दीवार गिरने से 22 लोगों की मौत की खबर आई थी. ख़बरों की मानें तो यह संख्या बढ़ सकती है.

पहला हादसा पुणे के अंबेगांव स्थित सिंघड़ कॉलेज में हुआ जहां भारी बारिश के बाद एक दीवार ढह गई. मंगलवार तड़के 1 बजे के आस-पास हुए इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी है.

भारी बारिश का असर मुंबई में भी देखने को मिला है. यहां शहर के ईस्ट मलाड में एक दीवार झोपड़ियों पर गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है और लगभग इतने ही लोग घायल हो गए. पिंपरपाड़ा इलाके में हुए इस हादसे में झोपड़ियों में सो रहे कई परिवार दब गए हैं. यहां भी एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. ख़बरों के अनुसार मुंबई के कल्याण में भी एक दीवार गिरी है जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.


देश