जम्मू बस स्टैंड पर ग्रेनेड धमाका, दो की मौत, 32 घायल


28 people injured in grenade explosion at jammu bus stand

 

जम्मू शहर के बीचों-बीच भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड पर ग्रेनेड से किए गए जबर्दस्त धमाके में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 32 लोग घायल हो गए. इस संबंध में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से संदिग्ध रूप से जुड़े एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों की तरफ से ग्रेनेड के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है.

पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक चार अन्य घायलों की हालत गंभीर है और इनमें से दो का डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है.

अधिकारियों ने कहा कि घायलों में कश्मीर के 11, बिहार के दो और छत्तीसगढ़ एवं हरियाणा का एक-एक व्यक्ति शामिल है.

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एम के सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बीसी रोड के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई. और ग्रेनेड फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेने वाले सिन्हा ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि किसी ने हैंड ग्रेनेड फेंका है.

घटना में घायल हुए 18 लोगों को गवनर्मेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस के आगे के शीशे टूट गए.


ताज़ा ख़बरें