आगरा एक्सप्रेस-वे बस दुर्घटना में 29 की मौत, जांच के आदेश


29 dead as Delhi-bound bus falls into drain on Yamuna Expressway, several injured

 

आगरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस के नाले में गिरने से 29 लोगों की मौत हो गई है. ख़बरों के मुताबिक़, ये हादसा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आनंद विहार आ रही अवध डिपो की एक बस के नाले में गिरने के चलते हुआ. हादसा इतना भीषण था कि 29 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बस में 50 लोग सवार थे. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा दुःख जताया है.

खबरों की मानें तो मौके पर राहत और बचाव कार्य आरंभ हो गया है. हादसा एत्मादपुर थाना क्षेत्र के आस-पास हुआ है.

इस दुर्घटना पर दुःख जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर और आईजी आगरा वाली तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. समिति से 24 घंटे के अन्दर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. इससे पहले सरकार ने मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. सरकार जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये देगी.

मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है. ख़बरों के अनुसार, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने राहत और बचाव कार्य को लेकर जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं.


Big News