सरफ़राज़ अहमद पर चार मैचों का प्रतिबंध


srilanka may play test with pakistan after ten years

 

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफ़राज़ अहमद पर चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फेहलुकवायो के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी करने के मामले में यह प्रतिबंध लगाया गया है.

सरफ़राज़ अहमद ने माना था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी रेसिज्म कोड का उन्होंने उल्लंघन किया है.

उन्होंने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रिका के कप्तान फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी की थी. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

आईसीसी ने यह फैसला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुए चौथे वनडे मैच के बाद दी है.  सरफराज की गैरहाजिरी में शोएब मलिक को कप्तानी सौंपी गई है.

आईसीसी की ट्वीट में कहा गया है, “आईसीसी के ऐंटी रेसिजम कोड को तोड़ने के लिए पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को चार मैचों के लिए सस्पेंड किया जाता है.”

मामला बढ़ने पर सरफराज ने माफीनामा जारी किया था और फेहलुकवायो से मुलाकात कर व्यक्तिगत रूप से भी माफी मांगी थी.

सरफराज ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा था, “मैंने फेहलुकवायो से माफी मांगी और उन्होंने मुझे माफ कर दिया है. उम्मीद करता हूं कि साउथ अफ्रीका के लोग भी मुझे माफ कर देंगे.”


Big News