श्रीलंका: आतंकी ठिकानों पर छापों में 15 की मौत, मृतकों में चार संदिग्ध आतंकी


6 children, 3 women among 15 killed in in raids on terror hideouts in Sri Lanka

 

श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई है. मरने में वालों में छह बच्चे और तीन महिलाएं हैं. पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार संदिग्ध आतंकियों की भी मौत हुई है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुल 15 शव बरामद हुए जिसमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे हैं. कम से कम चार संदिग्ध आत्मघाती हमलावर मारे गए और तीन अन्य घायल अस्पताल में हैं.’’

बीती रात हुई सुरक्षा परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए.

सैन्य कार्रवाई के बीच राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने जनता से गुहार लगाई है कि देश के 9 फीसदी मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों के बाद आतंकियों की तरह ना देखा जाए.

21 अप्रैल को ईस्टर की प्रार्थना सभा के दौरान गिरिजाघरों और फाइव स्टार होटलों में हुए बम विस्फोट में 253 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हो गए थे.

इस्लामिक स्टेट(आईएस) ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि श्रीलंका की सरकार ने हमले के लिए स्थानीय इस्लामिक संगठन एनटीजे को जिम्मेदार ठहराया था. अब तक हमले के आरोप में दर्जनभर गिरफ्तारियां हुई हैं.

फिलहाल सुरक्षा बल ईस्टर पर हुए धमाकों के लिए जिम्मेदार स्थानीय आतंकवादी समूह नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के सदस्यों की तलाश कर रहे हैं.


Big News