बिहार: सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 की मौत


7 people die as 9 coaches of  Seemanchal Express derail in Bihar

 

बिहार के वैशाली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. 12487 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम और रेलवे के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

यह हादसा वैशाली के सहदेई बुजुर्ग में रविवार सुबह करीब 3 बजकर 58 मिनट पर हुआ. पूर्वी सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने बताया कि कुल 9 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे में सीमांचल एक्सप्रेस का एक जनरल कोच, एक B3 एसी कोच, स्लीपर कोच- S8, S9, S1 के अलावा चार ओर डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि बिहार के सहदेई बुजुर्ग में जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस के 9 कोच पटरी से उतर गए हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने ट्रेन हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों को भी ट्वीट किया है.

हादसे से जुड़ी सभी जानकारी नीचे दिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त की जा सकती है-

सोनपुर- 06158221645

हाजीपुर- 06224272230

बरौनी- 06279232222


ताज़ा ख़बरें