जम्मू-कश्मीर: बर्फ में दबकर सात पुलिसकर्मियों की मौत


7 police personnel died in jammu kashmir's kulgam

 

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बर्फ में दबकर सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. ये घटना जवाहर सुरंग के नजदीक स्थित पुलिस चौकी की है. यहां बीती शाम हिमस्खलन के कारण फंसे सात पुलिसकर्मियों के शव को निकाले गए.

इसके अलावा अनंतनाग में भारी हिमपात ने दो लोगों की जान ले ली.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले की घटना में दो पुलिसकर्मियों को बचा लिया गया था जबकि अन्य लापता थे.

उन्होंने बताया कि बचाए गए पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है.

दूसरी घटना में बृहस्पतिवार शाम अनंतनाग जिले में हिमस्खलन में मकान के ढहने से मलबे में दबने के कारण एक युगल की मौत हो गई. लेकिन बचाव दल ने उनके दो बच्चों को जीवित बचा लिया.

अधिकारी ने बताया कि जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में सोनबरारी-मागम में यह घटना हुर्इ. इस हिमस्खलन में बशीर अहमद कुरैशी और उसकी पत्नी की मौत हो गई.

पुलिस चौकी की घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले में काजीगुंड की तरफ पर जवाहर सुरंग के उत्तरी छोर पर हिमस्खलन हुआ था. सुरंग के निकट चौकी पर तैनात 10 पुलिसकर्मी हिमस्खलन से पहले वहां से सुरक्षित निकल गए थे, जबकि 10 पुलिसकर्मी फंस गए थे.

उन्होंने बताया कि तेज हवा चलने और बर्फ जमा होने के चलते बचाव दल को शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचने में मुश्किल हुई .

कश्मीर में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. घाटी के पर्वतीय क्षेत्रों में कई स्थानों में हिमस्खलन और कई स्थानों पर हिमपात हुआ है. अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के 22 जिलों में से 16 के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक हिमपात हुआ हैं. जिले के कुछ हिस्सों में पांच फुट तक बर्फबारी हुई है.


ताज़ा ख़बरें