‘इडाई’ चक्रवात से मरने वालों की संख्या 700 के पार
मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मलावी में आए खतरनाक ‘इडाई’ चक्रवात से मरने वालों की संख्या 700 के पार पहुंच गई है. अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है.
रॉयटर के मुताबिक चक्रवात से तीन दक्षिणी अफ्रीकी देश प्रभावित हुए हैं. मोजाम्बिक में सबसे अधिक 417 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि जिम्बाब्वे में 259 और मलावी में 56 लोगों के मारे जाने की खबरे हैं.
मोजाम्बिक की सरकार ने शनिवार को कहा कि चक्रवात इडाई पिछले सप्ताह शुक्रवार को मध्य मोजाम्बिक के तट से टकराया था जिससे तेज हवाएं चली थीं और भारी बारिश हुई थी. भूमि एवं पर्यावरण मंत्री केल्सो कोरेरा ने बैरा बंदरगाह शहर में संवाददाताओं से कहा, ‘यहां अब तक 417 लोगों की मौत हुई है”.
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि “हालात गंभीर हैं, पर निश्चित तौर पर स्थितियां बेहतर हुई हैं. हम लगातार कोशिशे कर रहे हैं. चक्रवात से काफी ज्यादा संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, जरूरतमंद लोगों तक चीजें पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.”
उन्होंने कहा, राहत और बचाव कर्मी लोगों की मदद करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र ने मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है. साथ ही चक्रवात प्रभावित इलाकों में संचार समेत तमाम सुविधाएं सामान्य करने पर भी जोर दिया जा रहा है.
विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों ने चेतावनी जारी की है कि बाढ़ के कारण इन देशों में अलग-अलग बीमारी फैलना का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. मोजाम्बिक में चक्रवात प्रभावित बैरा में कॉलरा के मामले सामने आने लगे हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका में दशकों में आए सबसे भीषण तूफानों में शामिल इस चक्रवात के कारण मालावी में मानवीय संकट पैदा हो गया है. इसके कारण करीब 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 80,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि वह करीब छह लाख लोगों के लिए मदद भेज रहा है पर दुनिया को अभी ये एहसास नहीं है कि ये आपदा कितनी बड़ी है.