ईरान में बाढ़ से 76 लोगों की मौत


76 people died in Iran due to flood

 

ईरान में हाल के हफ्तों में आई बाढ़ में 76 लोगों की मौत हुई है. ईरान में अधिकारियों ने फिर से देश के बड़े हिस्से में सैलाब आने की चेतावनी जारी की है.

14 अप्रैल को ऑनलाइन प्रकाशित सरकार के बयान के मुताबिक, खुज़ेस्तान प्रांत में पांच और ईलाम प्रांत में एक व्यक्ति की मौत के साथ 19 मार्च से अब तक बाढ़ से मरने वालों की संख्या 76 हो गई है.

अधिकारियों ने फिर से पूर्वी ईरान के लिए सैलाब की चेतावनी जारी की है.

बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. घर, सड़कें, बुनियादी ढांचा और कृषि समेत काफी कुछ प्रभावित हुआ है.

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना के मुताबिक, परिवहन मंत्री मोहम्मद इस्माइल ने संसद में बताया है कि सैलाब के कारण 14000 किलोमीटर से ज्यादा की सड़क क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि 725 पुल पूरी तरह से तबाह हो गए हैं.


ताज़ा ख़बरें