समाचार पत्र ‘दिनाकरन’ के दफ्तर पर हमले के मामले में नौ को उम्रकैद


9 people sentenced life imprisonment in news paper dinakaran attack

  फाइल फोटो

मद्रास हाईकोर्ट ने दैनिक समाचार पत्र दिनाकरन के दफ्तर पर हमलें मामले में नौ लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. ये हमला साल 2007 में तमिलनाडु के मदुरै में दिनाकरन के दफ्तर पर हुआ था.

इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी.

हाईकोर्ट की मदुरै पीठ के जस्टिस पीएन प्रकाश और बी पुगालेंडी की पीठ ने ‘अटैक’ पांडी, विजय पांडी, कंडासामी, रमैया पांडियन, प्रभु, वी सुधाकर, थिरुमुरुगन, रूबन तथा मलिक बाचा को तीन आजीवन कारावास की सजा सुनाई.

उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और हत्याओं के आरोप लगाए गए थे.


ताज़ा ख़बरें