महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे चुनाव


Aditya Thackeray to contest Assembly polls from Worli

 

शिवसेना ने अटकलों को विराम देते हुए रविवार को कहा कि उसने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बड़े बेटे आदित्य ठाकरे को मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है.

इसके साथ ही आदित्य, ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य बन गए हैं जो चुनाव लड़ेंगे.

शिवसेना प्रमुख के एक करीबी सहयोगी ने बताया, ‘‘वर्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए आदित्य ठाकरे का नाम तय हो गया है. वर्तमान में सुनील शिंदे इस सीट से शिवसेना के विधायक हैं वह इस बार इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनकी जगह आदित्य चुनाव लड़ेंगे.’’

उन्होंने कहा कि वर्ली शिवसेना के लिए सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है, इसलिए आदित्य को वहां से उतारा जा रहा है.

वहीं कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने को लेकर बैठक की. सूत्रों ने संकेत दिया कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौते की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी.

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों राज्यों से आने वाले केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों और नेताओं के साथ कई घंटे तक विचार-विमर्श किया गया.

महाराष्ट्र में शिवसेना और कुछ अन्य छोटे सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे की घोषणा में देरी के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक नेता ने कहा कि घोषणा मंगलवार को की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि शिवसेना 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में लगभग 120-125 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सकती है.


ताज़ा ख़बरें