प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ी कांग्रेस, शिवसेना में हुईं शामिल


after resigning from congress Priyanka Chaturvedi joins shiv sena

  ANI

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी से नाराज चल रही प्रियंका ने 18 अप्रैल को सौंपे अपने इस्तीफे में लिखा कि वह प्रवक्ता समेत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं. वहीं उनके इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने के कुछ देर बाद प्रियंका आधिकारिक तौर पर शिवसेना में शमिल हो गईं. आज मुंबई में उद्धव ठाकरे की मौजूदी में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने इसकी पुष्टि की.

प्रियंका ने कहा, “मुझे पता है मेरे पूर्व बयानों और विचारों के संबंध में मुझसे सवाल पूछे जाएंगे कि मैंने ये फैसला किस आधार पर लिया. पर मैं कहना चाहूंगी कि मैंने बहुत सोच समझकर शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है.”

इससे पहले प्रियंका ने कांग्रेस को लिखे अपने इस्तीफे में कहा, “बीते कुछ हफ्तों से रहे पार्टी के रवैए को देखते हुए मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी मेरे काम को गंभीरता से नहीं ले रही है.” पार्टी के एक फैसले पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि वो अपने सम्मान की कीमत पर पार्टी में नहीं रह सकती हैं.

पत्र में कहा गया है कि “एक ओर पार्टी महिला सशक्तिकरण, सम्मान, सुरक्षा को बढ़ावा देती है, पर वहीं दूसरी तरफ पार्टी के सदस्य महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं.”

उन्होंने कहा, “पार्टी की आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी सदस्यों ने मेरे साथ अभ्रद व्यवहार किया. जिसे पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया. पार्टी के इस फैसले से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है.”

दरअसल प्रियंका पिछले दिनों यूपी के मथुरा में थीं. यहां राफेल डील को लेकर हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्र और अमर्यादित व्यवहार किया था. जिस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान में लेते हुए कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की. हालांकि बाद में घटना पर खेद प्रकट करने पर कार्रवाई को निरस्त कर दिया.

इस पर 17 अप्रैल को किए अपने ट्वीट में प्रियंका ने कहा था कि, ”बड़े ही दुख की बात है कि पार्टी मारपीट करने वाले बदमाशों को अधिक अहमियत देती है, बजाय जो खून पसीने के साथ काम करते हैं. पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं.”


Big News