आरकेएस भदौरिया होंगे भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख


 air marshal rks bhadauria appointed as new air chief

 

एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया भारतीय वायुसेना के अगले प्रमुख बनेंगे. भदौरिया बी एस धनोआ की सेवानिवृत्ति के बाद यह दायित्व संभालेंगे. सरकार ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की.

रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सरकार ने वर्तमान में वायुसेना उप प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी को अगला वायुसेना प्रमुख नियुक्त करने का निर्णय किया है.’’

इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि भदौरिया भी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे. मगर अब चूंकि उन्हें एयर चीफ मार्शल के पद के लिए नियुक्त किया गया है इसलिए वह तीन साल या 62 साल जो भी पहले होता है की उम्र तक पदभार संभालेंगे.

आरकेएस भदौरिया, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, एडीसी नेशनल डिफेंस अकादमी, पुणे के एलुमनाई हैं. उन्होंने 4250 से अधिक घंटे उड़ान भरी है और 26 विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमानों को उड़ाने का अनुभव है.

भदौरिया जल्द ही भारत को मिलने वाले लड़ाकू विमान राफेल को भी उड़ा चुके हैं।

भारतीय वायुसेना के 25वें प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. उन्होंने एक जनवरी 2017 को यह दायित्व संभाला था.


ताज़ा ख़बरें