दिल्ली में गंभीर श्रेणी में बनी हुई है वायु गुणवत्ता


air quality of delhi and ncr is under serious category

 

दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह नौ बजकर 38 मिनट पर 448 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता शनिवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी.

दिल्ली के आसपास इलाके गाजियाबाद (439), फरीदाबाद (465), नोएडा (471) और ग्रेटर नोएडा (448) में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है.

गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 दर्ज किया गया.

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को गंभीर माना जाता है. 500 से ऊपर के एक्यूआई को आपात श्रेणी का माना जाता है.

कड़ाके की ठंड, अत्यधिक नमी और हवा की कम गति के कारण प्रदूषक कण एकत्रित होने से रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बिगड़ गई.


Big News