डोभाल फिर से बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला


Ajit Doval re-appointed National Security Advisor

 

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से इस पद पर नियुक्त किया है और उन्हें इस बार कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है.

आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने डोभाल को इस पद पर दोबारा नियुक्त किए जाने के संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है और यह व्यवस्था 31 मई 2019 से प्रभावी होगी.

प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ साथ उनकी नियुक्ति भी स्वत: समाप्त हो जाएगी. आदेश में कहा गया है, “इस पद पर नियुक्ति के दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का रैंक दिया गया है.”

डोभाल को पहली बार मई 2014 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया था.


ताज़ा ख़बरें