इलाहाबाद हाईकोर्ट ने साक्षी-अजितेश की शादी को माना वैध, सुरक्षा देने के आदेश दिए


Allahabad High Court gives directions to police for protection of Sakshi & Ajitesh

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश की शादी को वैध मानते हुए उन्हें पुलिस सुरक्षा देने के आदेश दिए हैं.

साक्षी और उनके पति ने कोर्ट में सुरक्षा की अर्जी देते हुए कहा था कि उनके शांतिपूर्ण जीवन में किसी तरह की दखलंदाजी ना की जाए. आज मामले पर सुनवाई साक्षी और अजितेश कोर्ट में मौजूद थे.

जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा ने साक्षी और अजितेश को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया. वकील ने आज कोर्ट में दलील दी कि साक्षी के पिता से उनकी जान को खतरा है क्योंकि वो अजितेश और साक्षी की शादी के खिलाफ थे. साक्षी का कहना है कि अजितेश दलित हैं और उनके परिवार को ये संबंध स्वीकार नहीं है.

वहीं कोर्ट से सुरक्षा के आदेश के तुरंत बाद कोर्ट से बाहर आ रहे अजितेश पर कुछ वकीलों ने हमला कर दिया. हालांकि इस दौरान उन्हें बचा लिया गया. लेकिन कोर्ट ने अजितेश पर हुए हमले की निंदा की और साथ ही नाराजगी भी जाहिर की.


Big News