गुजरात: अल्पेश ठाकोर नहीं जाएंगे बीजेपी के साथ


alpesh thakor will not join bjp

 

गुजरात कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. अल्पेश गुजरात में ओबीसी नेता माने जाते हैं. अल्पेश ने आगामी लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का संकेत दिया है.

राधनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अल्पेश दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मिलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके बीजेपी में जाने की बात गलत है.

उन्होंने कहा, ‘‘ अब मैं बेहद साफ हूं कि मुझे अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़नी है. इसलिए मैं कांग्रेस में बना रहूंगा और पार्टी का समर्थन करता रहूंगा. मैं अपने लोगों के लिए सम्मान और समर्थन चाहता हूं.”

उन्होंने कहा कि वह गरीब, बेरोजगार, युवाओं, किसानों और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.’

बीजेपी में संभावित प्रवेश से उन्हें मंत्री पद मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ‘‘न तो बिके हैं और न ही लालची’’ हैं.

हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि वह गुजरात कांग्रेस नेतृत्व से खुश नहीं थे, पर यह मामला अब सुलझ गया है.

उनका यह बयान कांग्रेस के दो विधायकों जवाहर चांवडा और परसोतम साबरिया के पार्टी से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद आया है.

चावड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मंत्रिमंडल में जगह दे दी गई है.

राजनीतिक गलियारों में यह आम चर्चा थी कि ठाकोर सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में पाला बदल सकते हैं.

ठाकोर साल 2017 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्हें कांग्रेस सचिव बनाया गया था और साथ ही उन्हें बिहार प्रदेश का सह-प्रभारी का पद भी सौंपा गया था.

उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि ठाकोर ने अपनी पत्नी के लिए पार्टी से लोकसभा का टिकट मांगा है. ठाकोर ने कहा, ‘‘मेरी पत्नी राजनीति में कभी प्रवेश नहीं करेगी.’’


Big News